विद्यार्थियों की शिकायत पर गांव पहुंची सासाराम विधायिका, जर्जर पुलिया दुरुस्ती का निर्देश।मंगलवार को दोपहर क़रीब 2बजे सासाराम के हरपुर टोला स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रास्ते की परेशानी बताने पर नवनिर्वाचित विधायिका स्नेहलता तुरंत गांव पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जर्जर पुलिया और खराब सड़क की स्थिति को गंभीर बताया।