जालोरी गेट के भीतरी शहर मैं चोरों ने बुधवार दिन रात मकान के ताले तोड़ चोरी करने का प्रयास किया मकान मालिक सुबह उठा तो पता चला cctv फुटेज कंगाल ने पर चोर नजर आए स्थानीय लोगों ने बताया की नथावतो का चौक क्षेत्र में चोरों ने मकान के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की इसके बाद आज शुक्रवार सुबह 9बजे स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत की पुलिस चोरो की तलाश में जुटी।