संडीला: बेनीगंज के ग्राम पिपरी में चार भैंस चोरी, पुलिस जांच में जुटी, ग्रामीणों में रोष
Sandila, Hardoi | Nov 25, 2025 बेनीगंज के ग्राम पिपरी में अखिलेश वर्मा की तीन भैसें, राजकुमार की एक भैस व शुभकरन की एक भैस को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। रात में जब लोग जगे तो भैंस गायब थीं, पीड़ितों ने सुबह पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित अखिलेश वर्मा ने बताया कि चोरों ने उनकी भैंस घर से खोली और फिर गांव के बाहर किसी वाहन पर लादकर फरार हो गए।