नालंदा जिला के सरमेरा किसान भवन में शनिवार को बीज लेने के लिए किसानों को उमड़ी भीड़।इन दिनों धान की फसल कटते ही, किसान गेहूं मटर मसूर चना सरसों मकई का बीज लेने के लिए लंबी कतार में खड़े हैं। कृषि पदाधिकारी सुश्री शिवानी भूषण ने बताया कि सरकार द्वारा अनुदानित दर पर गेहूं मसूर चना सरसों मटर मकई का बीज वितरण किया जा रहा है।