विगत रात्रि को असावती के रहने वाले शंकर नामक युवक अपनी बाइक से गरोठ की ओर जा रहा था। कि अचानक उनकी बाइक और नियंत्रित होकर मोड़ के यहां पर खाई में जा गिरी, जिसके कारण युवक की मृत्यु होना बताई गई। युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना करते हुए मृतक शंकर का शव पीएम करवा कर परिजनों को सोपा गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए। हादसे को लेकर पुलिस जांच में जुटी।