प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊदल पुत्र रामवक्स जाटव, निवासी पायपुरा गोरमी,वार्ड13 हनुमान मंदिर के पास ट्रेलर की दुकान संचालित करते हैं।देर रात करीब 1 से 2 के बीच बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी।आग की लपटें देख मोहल्ले के लोगों ने तुरंत दुकानदार को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर गेट खुलवाया, तब तक सब कुछ साफ हो चुका था,