नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी ओवरब्रिज के सर्विस रोड काफी जर्जर हो गई हैं. सड़क जर्जर होने के कारण सड़क पर बड़ी वाहन गुजरने के दौरान काफी धूल उड़ रहा है. जिससे राहगीर व स्थानीय ग्रामीणों को सड़क के उड़ते धूल से काफी परेशानी हो रही हैं. इस संबंध में पितकी के ग्रामीणों ने शनिवार शाम करीब पांच बजे जानकारी देते हुए बताया कि चांडिल के घोड़ानेगी पितकी तक नया बायपास