मवाना: एसएसपी विपिन ताड़ा ने मवाना थाने का वार्षिक निरीक्षण किया, अपराध नियंत्रण रजिस्टर समिति व अन्य व्यवस्थाओं को देखा
Mawana, Meerut | Nov 20, 2025 बुधवार की रात 11:30 बजे एसएसपी विपिन तड़ा ने मवाना थाने का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण रजिस्टर ,मैस, कार्यालय समेत सभी व्यवस्थाओं को दिखा और पेंडिंग पुरानी विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए वहीं कप्तान द्वारा थाने के स्टाफ से भी वार्ता की गई।