फरसगांव नगर के सामुदायिक भवन के सामने रविवार को ट्रेवल्स बस और बाइक की टक्कर हो गई।जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।हादसे के कुछ देर बाद सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है।घटना स्थल के पास KV जनरल स्टोर में लगे CCTV कैमरे में घटना का वीडियो कैद हो गया,जो अब सोसल मीडिया खूब वाइरल हो रहा है। बाइक सवार दो युवक डिवाइडर के पास मुड़ते ट्रेवल्स बस से टकरा गए ।