डीग: डीग शहर के बाजारों में यातायात अव्यवस्था चरम पर, जाम से आमजन बेहाल
Deeg, Bharatpur | Nov 22, 2025 डीग शहर के मुख्य बाजारों में यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। भारी और हल्के वाहनों की लगातार बढ़ती आवाजाही के साथ-साथ अव्यवस्थित पार्किंग ने हालात और बदतर कर दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती न होने से वाहन चालक अपनी मर्जी से सड़क के बीच या दुकानों के सामने वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।