धोरैया: धोरैया के बहुउद्देश्यीय सभागार में नीड्स द्वारा संचालित जीवन परियोजना का प्रखंड स्तर पर शुभारंभ
Dhuraiya, Banka | Nov 29, 2025 बहुउद्देशीय सभागार धोरैया में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे नीड्स द्वारा संचालित जीवन परियोजना का प्रखंड स्तर पर शुभारंभ हुआ. प्रखंड स्तरीय शुभारंभ समारोह का विधिवत उद्घाटन धोरैया की प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, बीपीआरओ अनुपम अनुराग, सीडीपीओ कुमारी हेमा, परियोजना की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंजली कुमारी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.