हर्रैया: हर्रैया के नरायणपुर से निकाली गई सरदार वल्लभभाई पटेल एकता यात्रा, विधायक के साथ हजारों लोग रहे मौजूद
Harraiya, Basti | Nov 20, 2025 बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र नरायणपुर से सरदार वल्लभभाई पटेल एकता यात्रा निकाली गई ।यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया । यात्रा का नेतृत्व करते हुए विधायक हर्रैया अजय सिंह ने कहा कि हम सभी लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर इस यात्रा को निकाल रहे हैं । वहीं इस दौरान तमाम अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।