पुलिस थाना क्षेत्र में रात हुए सड़क हादसे में एक 23 वर्षीय श्रमिक की मृत्यु हो गई।थाना अधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि जैतसर बालेसर सत्ता निवासी सवाईराम पुत्र स्वरूपराम भील ने रिपोर्ट में बताया कि जबराराम (23)पुत्र रावलराम भील अपने साथियों के साथ 29 नवंबर की रात करीब 8 बजे खिरजा मंगलसिंह नगर से गड़ा के बीचपैदल जा रहे थे। सभी मजदूर एक शादी समारोह घर लौट रहे थे।