जीपीएम जिले में आयोजित 'वॉयस ऑफ जीपीएम सीजन-2' गायन प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल सारबहरा पेण्ड्रारोड के संगीत शिक्षक साजन पाठक विजेता बने। मरवाही के दीपक तिवारी ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि जिला पंचायत के एपीओ कीर्ति कुशरो तीसरे स्थान पर रहे। यह प्रतियोगिता जीपीएम जिले के कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई थी। 'वॉयस ऑफ जीपीएम सीजन-2' का आयोजन ।