बभनी थाना क्षेत्र के बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर एक हाइवा और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक चालक घायल हो गया। यह घटना बभनी बाजार के पास हुई।जानकारी के अनुसार, बुधवार रात रेणुकूट से आ रहे एक हाइवा ने रायगढ़ से पाइप लेकर आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।