बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र के मटिहानी पंचायत के राजघाट मैं आग लगने से घर हुआ जल कर स्वाहा अंचल अधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया की आग लगने की जानकारी उपरांनत हल्का कर्मचारी को भेज जाँच करवाया जा रहा है जांचो उपरांनत पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मोहय्या करवाया जाएगा