हमीरपुर: कृषि विभाग ने मटाहनी गांव में किया कैंप का आयोजन, किसानों को बांटे बीज
आज एग्रीकल्चर विभाग ने एक दिवसीय कैंप का आयोजन गांव mathani में किया, इस कैम्प में किसानो को मटर धनिया मूली , शिमला मिर्च ,गोभी ,प्याज के बीज भी वितरित किए गए और अपने विभाग की सारी स्कीमों की जानकारी डॉ संदीप द्वारा दी गई , इस कैंप में 30 महिलाओं ने भाग लिया, इस कैंप में मुख्य तौर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा मौजूद रहे।