मेदिनीनगर (डालटनगंज): शांति की रानी कैथ्रेडल चर्च स्टेशन रोड से क्रिसमस महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालेगा, तैयारी पूरी
डालटनगंज धर्मप्रांत द्वारा 20 दिसंबर शनिवार को भव्य क्रिसमस महोत्सव एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड की कृषि मंत्री श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह, भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की एवं विभिन्न धर्माे के प्रतिनिधि भाग लेंगे।