चाचौड़ा: बीनागंज के श्री रामानंद संत आश्रम में श्री रामार्चन का हुआ आयोजन, भगवान को लगाए गए छप्पन भोग
Chachaura, Guna | Nov 30, 2024 भगवान की असीम कृपा से श्री श्री 1008 श्री अभिरामदास जी महाराज जी के द्वारा निचला बाजार बीनागंज स्थित श्री रामानंद संत आश्रम में श्री रामार्चन का आयोजन किया गया। फूलों से नवीन मण्डप सजाया गया। जिसमें श्री श्री महाराज जी द्वारा भगवान का रामार्चन किया गया श्री रामार्चन की श्रृद्धालुओं ने मनोहारी दृश्य की झांकी देखी, तत्पश्चात भगवान को छप्पन भोग लगाया