इंदौर के एरोड्रम इलाके के जय भवानी नगर में एक युवक ने सोमवार देर शाम तेज गति से कार चलाते हुए दो लड़कियों कौ रौंद दिया था। इसके बाद कार एक घर की दीवार में जा घुसी थी। इस मामले में जमकर हंगामा हुआ। जिसमें पुलिस ने देर रात आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ लिया। आरोपी कार छोड़कर मौके से भाग गया था। जानकारी के मुताबिक पकड़ाया आरोपी 17 साल का नाबालिग है।