नौतनवा: नौतनवा तहसील में आमरण अनशन पर बैठी साध्वी की तबियत बिगड़ी, डॉक्टर पहुंचे
शनिवार को 3 बजे नौतनवा तहसील में भूमि पर हुए अवैध कब्जे के विरोध में आमरण अनशन पर बैठी साध्वी नर्वदा दासी की शुक्रवार की रात तबियत अचानक बिगड़ गई। सूचना के बाद भी किसी जिम्मेदार के न पहुंचने पर लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पूरी रात वह भर्ती रहीं।