जामा मस्जिद बलियापुर में गुरुवार की दोपहर 3 बजे ताजिअति मजलीस का आयोजन किया गया। जिसमें बलियापुर, गोविंदपुर, धनबाद, भिखराजपुर, बेड़ा नियामतपुर समेत दर्जनों इलाकों के मुकर्रीर शामिल हुए। बलियापुर मस्जिद टोला के मुफ्ती व प्राध्यापक शमसुद्दीन साहब की याद में दुआएं मांगी गई। इसके अलावे मुल्क के अमन चैन के लिए भी दुआएं मांगी गई