अशोक नगर: रातीखेड़ा के पास चार्टर्ड बस और कार की टक्कर, कार सवार 3 में से 2 की हालत नाज़ुक, भोपाल रेफर
अशोकनगर गुना रोड पर रातीखेड़ा गांव के पास रविवार को शाम 7 बजे एक चार्टर्ड बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है। एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और आगे बैठे लोग उसमें फंस गए थे।