सफीपुर: सफीपुर में छात्रों ने CBSE बोर्ड में शानदार प्रदर्शन, कार्तिक सिंह 96%, ओम शर्मा 95% और श्रेया सिंह 91.2% अंकों के साथ टॉप
Safipur, Unnao | May 14, 2025 सफीपुर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE की हाई स्कूल /इंटर मीडियट परीक्षा परिमाणों में सफीपुर तहसील क्षेत्र के मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मिर्जापुर गांव निवासी कार्तिक सिंह पुत्र राजेश सिंह ने इस कॉलर मिशन संस्थान बिठूर कानपुर नगर में 96% अंक प्राप्त कर टॉप किया।