भूमि-विवाद के निबटारे को लेकर अंचल कार्यालय में शनिवार को 1 बजे दिन में सीआई महेश पोद्दार के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के उफरैल से अख्तर साह बनाम शंकर स्वर्णकार, चरैयारहिका से रंजीत मंडल बनाम रबेन मंडल, सिंघिया से प्रेमा देवी बनाम गुड्डू महलदार आदि का मामला आया था।