करसोग: मरोला गांव में कल होगा श्री मूल मांहूनाग व देवता श्री बडयोगी का मिलन
Karsog, Mandi | Nov 24, 2025 करसोग उपमंडल के मरोला गांव में परंपरागत देव संस्कृति के अनुरूप श्री मूल मांहूनाग व देवता श्री बडयोगी का मिलन आयोजित किया जाएगा। यह पावन अवसर स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत श्रद्धा और उत्साह का केंद्र माना जा रहा है। इस संबंध में गुर काहन चंद ने सोमवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कल देव मिलन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।