खगौल: रामकृपाल यादव जीत के जश्न में डूबे, दानापुर विधानसभा सीट से रीतलाल यादव को हराया
दानापुर से भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव चुनाव जीत गए हैं। यहां से उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रीतलाल यादव 29 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। रामकृपाल यादव के समर्थकों में जीत को लेकर काफी उत्साह देखा गया। जीत के बाद रामकृपाल यादव ने शुक्रवार को लगभग 4 बजे कहा जीत का श्रेय दानापुर की महान जनता को जाता है।