कबीर दर्शन सत्संग: सद्गुरु धर्मेन्द्र साहेब प्रयागराज से छिंदवाड़ा पहुंचे"कबीर पारख संस्थान प्रयागराज के सद्गुरु श्री धर्मेन्द्र साहेब अपनी संत मंडली के साथ छिंदवाड़ा पहुंचे — 9-10 जनवरी सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक प्रवचन।11 जनवरी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक पूजा-आरती और भंडारा स्थान सिंधु भवन, मोहन नगर। कबीर सत्संग समिति के आयोजन में