हुज़ूर: भोपाल: एमए की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति व परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप
Huzur, Bhopal | Sep 18, 2025 भोपाल के अयोध्या नगर में एमए इंग्लिश लिट्रेचर की छात्रा किरण मीणा (35) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। कमरे से मिले सुसाइड नोट में किरण ने अपने डॉक्टर पति , उनकी तीन बहनों, मां, देवर और दो गर्लफ्रेंड्स पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है|