कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पोकला गेट रेलवे क्रासिंग के पास बनी स्पीड ब्रेकर मे रेडियम स्टीकर नहीं रहने के कारण छोटी-बड़ी वाहन अचानक पहुंचते ही जोरदार उछाल खाते ही दुर्घटना होने से बाल बाल बच जाती है।जिसे देखते हुये स्थानीय ग्रामीणों ने कामडारा के जिला परिषद दीपक कंडुलना से मांग की है कि प्रशासन की ओर से रेडियम स्टीकर लगाया जाय।