कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल 13 वर्षीय किशोरी दिव्या की गुरुवार शाम लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिव्या मनीपुर गांव की निवासी थी। दिव्या रविवार को अपने मामा के घर बाज का पुरवा, रौली गांव गई हुई थी। वहां से वह साइकिल से अपने घर मनीपुर लौट रही थी।