लहरपुर के नवीनगर निवासी सौरभ मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनकी भूमि 0,405 हेक्टेयर पर गेहूं की फसल बोई गई थी जो हरी भरी थी परंतु भूमि विवाद के चलते विपक्षी गणों द्वारा रंजीश मानते हुए खेत में लगी उसकी गेहूं की फसल पर राउंडअप दवा छिड़क दी, जिससे उनकी फसल जलकर नष्ट हो गई, फसल के जल जाने से उसे भारी नुकसान हुआ है।