लखीमपुर: विलियन गंज गांव के बाहर खेत में दवा छिड़कने गए किसान ने अज्ञात कारणों से खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत
विलियन गंज गांव के बाहर खेत में दवा छिड़कने गए किसान ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहरीला पदार्थ इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई किसान की मौत परिवार में मचा कोहराम। आज 20 नवंबर 2025 दिन गुरुवार समय करीब 3:30 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची मृतक की भाभी ने दी जानकारी।