कुरडेग अवराजोर गांव के निकट तालाब में डूबने से पोते एवं दादी की मौत हो गई घटना शुक्रवार के शाम 4:00 की है ।बताया गया कि यश बड़ाईक तथा उसकी दादी निर्मला देवी मवेशी चराने गए थे और यश तालाब में डूबने लगा था ,उसकी दादी बचाने लगी ।इस दौरान दोनों डूब गए और मौत हो गई ।आसपास के अन्य चरवाहे की मदद से शव को बाहर निकाल कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।