चैनपुर सहित जिला के कई जगहों पर रविवार सुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला।जहां घंटो कुहासा छाया रहा।वहीं इसके साथ शाम ढलते हैं शीतलहर प्रारंभ हो गई। जिस वजह से पारा नीचे गिर गया और क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया खेत में लगे हुए आलू के फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है।वहीं मौसम विज्ञानिको ने बारिश की आशंका जताई।