फतेहपुर: रायबरेली के डलमऊ थाने के कस्बे में चार पहिया वाहन ने ट्रक खलाशी को मारी टक्कर, आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
असोथर थाना क्षेत्र के छेदीपुर मजरे कधिया गाँव निवासी हरिश्चंद का 24 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार जो ट्रक में खलासी है। वह आज बीती रात ट्रक में गिट्टी लोड कर जा रहा था। जब ट्रक रायबरेली जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप था तभी ट्रक से उतरकर वह टायर चेक करने लगा। तभी रोड से निकला तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे अंकित कुमार