जगदीशपुर: मेले के बहाने लापता हुई नाबालिग खुशनुमा, परिजन परेशान; थाने से अधिकारियों तक लगाई गुहार
15 वर्षीय नाबालिग लड़की खुशनुमा 16 अगस्त की रात अचानक लापता हो गई परिजनों के अनुसार उसी शाम पड़ोस की एक लड़की उसे अपने साथ मेला देखने के लिए बुलाने आई थी खुशनुमा बिना किसी अंदेशा के उसके साथ चली गई लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी परिवार वालों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसका कोई पता नहीं चल रहा मन बीवी शहजादी ने बताया कि काफी देर बाद उन्हें यह जानकारी मिली कि उनकी