बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के विशुनपुर चौराहे पर सड़क हादसे में घायल हुए युवक अखिलेश (पुत्र जमींदार, निवासी बेल्हौरा, विशुनपुर) की इलाज के दौरान मौत हो गई। अखिलेश महाराजगंज से कुछ सामान लेकर वापस घर आ रहा था। तभी एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिससे वह घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जाच जारी है।