नगर क्षेत्र के दुर्गापुरम में छुट्टा पशुओं का आतंक, आवारा सांड ने वृद्ध को उठाकर पटका, घटना का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में आवारा सांड ने वृद्ध को उठाकर पटक दिया। कॉलोनी वासियों ने सांड से बामुश्किल बचाई वृद्ध की जान दुर्गापुरम निवासी मेघराज सिंह को आई गम्भीर चोंटे 2 महीने मे महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोगो को शिकार बना चुका है आवारा सांड। हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर पालिका की टीम ने सांड को पकड़ा लिया है तब जाकर लोगों को राहत की सांस मिली