भानुप्रतापपुर में कन्वर्टेड ईसाई व्यक्ति के दफन को लेकर स्थानीय सनातन समाज द्वारा विरोध दर्ज कराया गया।यह विरोध राजा तालाब क्षेत्र भानुप्रतापपुर में सामने आया। समाज के लोगों ने आपत्ति व्यक्त की है।सनातन समाज के सदस्यों का कहना है। कि धार्मिक परंपराओं एवं स्थानीय मान्यताओं के अनुसार अंतिम संस्कार/ दफन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जानी चाहिए।