श्योपुर। कृषि उपज मंडी समिति में इन दिनो धान की आवक बड़ी मात्रा में हो रही है जिसमें हर दिन सैंकड़ो ट्रॉलियां खाली हो रही है, इसी क्रम में शुक्रवार को दोपहर 03 बजे किसान अपनी ट्रॉली से धान की फसल खाली कर रहा था कि तभी उसकी ट्रॉली का डाला टूट गया और वह अचानक पलटकर खाली हो गई, इस दोरान मंडी में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि इस हादसे में ड्राइवर उचकर दूर जा गिरा।