बंदगांव: बंदगांव के पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' शिविर आयोजित, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़
बंदगांव प्रखंड की बंदगांव स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार , सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। शिविर का समापन शुक्रवार शाम छह बजे किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से एलआरडीसी कुशाल कुनत मुंडू, बीडीओ भीकम कुमार मुखिया करम सिंह मुंडरी उपस्थित थे।