शनिवार की सांय करीब 6:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर के नगीना चौराहे पर मॉडल शॉप कैंटीन के पास एक बोलेरो पिकअप ने मूंगफली रेबड़ी की फड़ो रौंदते हुए कई कारो में टक्कर मारते हुए उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गया। फड़ वालों व कारो में नुकसान बताया जा रहा है।