भैंसदेही: नगर के पीएम श्री कन्या विद्यालय में स्टाफ की कमी, जर्जर भवन व आवारा पशुओं का जमावड़ा, ज़िम्मेदार मौन
भैंसदेही मुख्यालय पर स्थित पीएम श्री कन्या विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की लगातार कमी से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है चार कर्मचारियों में से एक कर्मचारी कार्यरत हैं दो कर्मचारि सेवानिवृत्त हो गए एक कर्मचारी का स्थातरण हो गया अगले महा बचें कर्मचारी का रिटायरमेंट होने के बाद शाला में कर्माचारियों का स्टाफ समाप्त हो जाएगा।