आंदर: आंदर प्रखंड मुख्यालय ई किसान भवन में 18 से 22 नवंबर तक किसानों के बीच गेहूं बीज का वितरण किया गया
Andar, Siwan | Nov 17, 2025 आंदर प्रखंड मुख्याल ई किसान भवन में गेहूं बीज वितरण कार्यक्रम की तिथि सोमवार की दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया है। कृषि कार्यालय द्वारा कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर को सहसराव,पतार व जमालपुर,19 नवंबर को अर्कपुर, मानपुर पतेजी, एवं बलिया,20 नवंबर को खेढाय भवराजपुर एवं असांव,21 नवंबर को आंदर एवं जयजोर एवं 22 नंवबर को बीज बचने पर सभी पंचायतो के बीच बीज का वितरण