कांकेर: भानुप्रतापपुर में गलत टीका लगाने के चलते 3 महीने की मासूम की हुई मौत
Kanker, Kanker | Apr 1, 2025 गलत टीका लगाने से भानुप्रतापपुर में 3 माह के मासूम की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार नेहरू नगर में 3 माह की मासूम को आंगनबाड़ी में 3 माह में लगाने वाला टीका लगाया गया।उसके बाद उसी बच्ची को 9 माह का टीका लगा दिया गया। मासूम की तबीयत बिगड़ी तो भानुप्रतापपुर अस्पताल ले जाया गया।जहां सिरप देकर घर भेज दिया गया।तबीयत बिगड़ने से मासूम को धमतरी ले गए।जहां मौत हो गई।