जखनिया: पोस्ता गंगा घाट पर डूबे तीन किशोरों के परिवारों से मिलने पहुंचे बीजेपी जिलाध्यक्ष, सौंपे 4-4 लाख के चेक
गाजीपुर के पोस्ता गंगा घाट पर पिछले दिनों अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करते वक्त डूबे तीन किशोरों में कुंदन मौर्य, हिमांशु मद्धेशिया और आदित्य जायसवाल की डूबने से मौत हो गई थी। जिसका संज्ञान खुद सीएम योगी ने लिया था। आज यानी रविवार की शाम सीएम योगी के दूत बनकर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।