कपासन: श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में गौ सम्मान अभियान के तहत गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग
श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में गौ सम्मान आव्हान अभियान के तहत आयोजित बैठक में साधु संतों ने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की उठाई मांग। गुरुवार दोपहर 2 बजे आश्रम के महंत अनुजदास जी महाराज के सानिध्य में गौ सम्मान आव्हान अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई। बैठक में साधु संतों के साथ सैकड़ों की संख्या में गौ भक्त मौजूद रहे।