पीलीबंगा: हरदयालपुरा स्थित कॉटन फैक्ट्री में आज लगभग 10 क्विंटल नरमा जलकर हुआ राख
पीलीबंगा उपखंड क्षेत्र की उप तहसील गोलूवाला के निकटवृत्ति हरदलपुर स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में आज दोपहर मंगलवार को आग लग गई। इस घटना में नरमी की एक ढेरी में रखा करीब 10 क्विंटल नरमा जलकर राख हो गया। हालांकि टैंकरों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और पीलीबंगा से दमकल की गाड़ी को बुलाया।