खरीक: मड़वा पूर्वी पंचायत में भीषण आग, दो परिवार बेघर, एक बकरी जिंदा जली, लाखों का नुकसान
मड़वा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन रविवार की देर रात लगी आग से दो परिवार पूरी तरह प्रभावित हो गये. देर रात करीब 2 बजे वार्ड सदस्य मिथलेश देवी के घर में अचानक आग भड़क उठी, कुछ ही मिनटों में आग इतनी भयंकर थी कि जानवर घर में बंधी एक बकरी जिंदा जल गई। इसके अलावा पलंग, कुर्सी, पशु , कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गए। आग की लपटें पड़ोसी चंदा देवी के..